मोहयाल सभा ने भाई मति दास छिब्बर मोहयाल आश्रम में परशुराम जयंती पर समागम करवाया

Jalandhar
Spread the love

भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मोहयाल सभा द्वारा भाई मति दास छिब्बर मोहयाल आश्रम, लिंक रोड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुरुआत में सभा के संगठन सचिव संदीप छिब्बर ने भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जीवन पर रोशनी डालते हुए उनके बचपन में रखे गए नाम राम से भगवान परशुराम बनने की कहानी के बारे में बताया। इस दौरान सभा के प्रधान नंदलाल वैद ने सभी को भगवान परशुराम जंयती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम समस्त समाज का कल्याण करते है और वह मोहयाल परिवारों में अति पूजनीय है। सचिव अशोक दत्ता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।

इस दौरान अनीता दत्ता द्वारा मोहयाल प्रार्थना पढ़ी गयी तथा समस्त समाज के हित हेतु मंगल कामना की गयी। इस अवसर पर मोहयाल सभा को विशेष योगदान देने वाले चौधरी परिवार व गणमान्यों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा अनिल मेहता, साक्षी वैद, मास्टर पार्थ, विशाखा दत्ता, विशाल मोहन मेहता, नीरज दत्ता, नीतू दत्ता, कमला वैद, संगीता मोहन, रूपा वैद, वाई पी मोहन, विक्रांत दत्ता व अन्य ने भजन व गीत सुना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इस कार्यक्रम में सुनील दत्ता, राजीव दत्ता, उकेश बक्शी, सतीश मेहता, नरिंदर वैद, अश्वनी मेहता, सुमन छिब्बर, विनोद बक्शी, रविनंदन चौधरी, प्रदुम्न वैद, जतिंदर दत्ता, विकास दत्त, हेमंत दत्ता, गुलशन दत्ता, सुनील चौधरी, राज भूषण चौधरी, मुकेश वैद, अजय वैद, सुभाष दत्ता, भवनेश बाली, सुरिंदर दत्ता, मदन छिब्बर, डॉ अजय दत्ता, सुमित मोहन, कुसुम दत्त, हिमानी दत्ता, कोमल दत्ता, दमयंती चौधरी, रेनू चौधरी, आशा दत्ता, वंदना दत्ता, विनीता मोहन, बेबी, ओमिका दत्ता, जैशवी मोहन, आदित्य बक्शी, सीए वरुण कुमार, करण बाली सहित बहुत से मोहयाल बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *