एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में मांग के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेज डिजाइन करने की कवायद शुरू कर दी है। इस दौर में विभिन्न इंस्टीट्यूशन्स अपने स्तर पर ऐसे कोर्सेज की लॉन्चिंग करने में जुट गए हैं जो कि कोविड 19 माहमारी के बाद स्टूडेंट्स के लिए जॉब ओरिएन्टेड साबित हो।
डॉ एस. के. मिश्रा रजिस्टार एनआईटी जालंधर बताते हैं कि आने वाला समय डिजिटली साउंड कोर्सेज में स्टूडेंट्स के लिए बड़ी संभावनाएं लेकर आएगा। बच्चों को अभी से इसी अनुरूप तैयारी करनी चाहिए।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर के अंतर्गत डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, वेब डिजाइनिंग कोर्स और बैंकिंग से संबंधित कोर्सेज शुरू किए हैंl जिसमें दाखिला लेने के लिए आप ऑनलाइन एनआईटी जालंधर की वेबसाइट अधिक जानकारी के लिए://www.nitj.ac.in/) पर आवेदन कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई जानकारी पर संपर्क कर सकते हैं।
Centre for Continuing Education (CCE)
Dr B R Ambedkar National Institute of Technology JalandharPunjab (India) -
Contact No.: +91-7299000062