विधानसभा हल्का नकोदर से अकाली बसपा के उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला को जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है । वह जहां जहां जाते हैं लोग उनको प्यार, सम्मान और आशीर्वाद देते हैं। उनकी गांव-गांव में होने वाली छोटी-छोटी सभाएं लोकप्रिय बन गई हैं| नौजवान मतदाताओं के अलावा बुजुर्गों और महिलाओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। नकोदर पंजाब का एक ऐसा एरिया है जिसे पंजाब की N.R.I. बैलट भी कहा जाता है । इस एरिया में N.R.I. परिवार भी अकाली-बसपा उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला का समर्थन कर रहे हैं।
इस क्षेत्र मे बहुजन समाज पार्टी का भी बहुत बड़ा वोट बैंक है। यदि पिछले चुनाव की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी हजारों वोटे लेकर गई थी| जिसका लाभ इस बार अकाली बसपा गठबंधन को मिलेगा।
नकोदर के लोग पैराशूट नेता को पसंद नहीं करते | यह भी एक बड़ा कारण है कि अन्य बड़ी राजनीतिक पार्टियां इस क्षेत्र में अपने उम्मीदवार अभी तक तय नहीं कर पाई हैं ।