शिरोमणि अकाली दल का गढ़ माने जाने वाली विधानसभा हलका नकोदर मे बड़ी गिनती मे देहाती वोट है| यहां बडे लम्बे समय से वडाला परिवार को कामयाबी मिलती रही| इसबार शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन बहुजन समाज पार्टी से है| शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है| लोगों का कहना है इस बार चुनाव शिरोमणि अकाली दल और आप के बीच देखने को मिलेगा आप पार्टी के मुफ्त के लोक लुभावन वादों और गुरप्रताप सिंह वडाला दुवारा किये गए विकास कार्यो और उनकी साफ सुथरी बेदाग़ छवि के बीच मुकबला होगा।
कांग्रेस पार्टी ने डा. नवजोत सिंह दहिया को उम्मीदवार घोषित करने मे काफी वक्त लगा दिया इससे पहले 2012 मे मनप्रीत बादल की पीपल्स पार्टी आफ पंजाब से चुनाव शाहकोट से लड़कर पराजय हुए। कांग्रेस पार्टी ने हरभजन सिंह और अमरजीत सिंह समरा को नकोदर से चुनाव मैदान मे उतारने का मन बनाया इनके इंकार करने पर डा.दहिया को उम्मीदवार घोषित किया वही कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार भी बाहरी होने के कारण लोगों की पहली पसंद लोकल उम्मीदवार है।
लोगों का कहना है मजूदा विधायक ने करोना काल मे तन मन धन से जो जरूरत मंद लोगो की सेवा की इसके साथ किसान आंदोलन को भरभूर सहयोग दिया । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे आगे चल रहे शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला काफी आगे चल रहे है अपनी बात जन जन तक पहुंचा रहे है। इसके साथ छोटी छोटी मीटिंगों के दूवारा जन सम्पर्क कर रहे है।